अलीगढ़, अगस्त 8 -- दादों, संवाददाता। थाना दादों क्षेत्र के गांव रामनगर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सामने बने रास्ते पर कीचड़ और जलभराव से स्कूली छात्रों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बृहस्पतिवार को नाराज ग्रामीणों और अभिभावकों ने ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। विद्यालय के सहायक अध्यापक गौरव कुमार ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार पंचायत सचिव से लिखित और मौखिक शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।अध्यापक ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर विद्यालय के सामने पक्के रास्ते और बाउंड्री वॉल निर्माण की मांग की है। छात्रों ने बताया कि बारिश के दिनों में कीचड़ में फिसलने से उनकी ड्रेस गंदी हो जाती है और समय पर स्कूल पहुंचना भी मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों की शिक्षा पर असर पड़ रहा है,...