पीलीभीत, अगस्त 8 -- जहानाबाद। अमरिया ब्लाक क्षेत्र के गांव कल्याणपुर चक्रतीर्थ के जूनियर हाईस्कूल में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, तो स्कूल में बने कमरे की टपकती छत के नीचे पढ़ाई करने के लिए बच्चे विवश हो रहे हैं। सरकार एक ओर स्कूली बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रही है। वहीं गांववासी स्कूल के भवन के सामने लगे गोबर का ढेर स्कूली बच्चों को बीमारियां होने पर मजबूर कर रहे हैं। वहीं पानी की नाली के पास गंदगी होने से बच्चों को दिक्कत होती है। सफाई कर्मचारी द्वारा नल के आसपास गंदगी को साफ नहीं किया जा रहा है। कल्याणपुर चक्रतीर्थ के प्राइमरी स्कूल में बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रह है। स्कूल की बिल्डिंग टपक रही है। ऐसे में बच्चे बैठने के लिए मजबूर हो रहे हैं। प्रधानाध्यापक अंजू ने बताया कि कई बार लिखकर दिया गया है, लेकिन कोई कार्रवाई...