हमीरपुर, नवम्बर 22 -- राठ, संवाददाता। जलालपुर क्षेत्र के कदौरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के सामने कीचड़ भरे रास्ते से छात्रों का आना जाना रहता है। जिम्मेदार और अधिकारी गांव की इस समस्या को हल नहीं कर पा रहे और सूखने का इंतजार कर रहे हैं। कीचड़ भरे रास्ते से ग्रामीणों को बड़ी दिक्कतें होती है। कदौरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के सामने का रास्ते में कीचड़ भरा हुआ है। दलदल जैसे रास्ते से छात्रों को रोज ही आना जाना रहता है। जिससे नन्हे मुन्ने छात्रों को बड़े परेशानी होती है। ग्रामीणों ने गांव के जिम्मेदारों को कई बार समस्या सुधारने का आग्रह किया। लेकिन आज तक समस्याओं जस की तस बनी हुई है। इसी सड़क से ग्रामीणों का आना जाना रहता है। कई गांव के लोग भी यही से निकलते हैं। गांव के गजेंद्र यादव, रिंकू, अभिनंदन, देवेंद्र कुशवाहा, हरि यादव, कल्लू , मनोज...