बरेली, दिसम्बर 1 -- फरीदपुर। हाईवे पर कृष्णा पब्लिक स्कूल के सामने अवैध पार्किंग और अतिक्रमण की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं, इनमें कई लोग घायल हो चुके हैं। एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का पैर टूट चुका है। छात्र-छात्राओं पर भी हादसे का खतरा मंडरा रहा है। स्कूल प्रिंसिपल ने इस मामले की शिकायत डीएम से की है। उन्होंने स्कूल के सामने से अवैध पार्किंग हटवाने की मांग की है। हाईवे पर फरीदपुर में टोल प्लाजा के पास सराय गौंटिया रोड पर कृष्णा पब्लिक स्कूल है। स्कूल के पास कई लोगों ने अवैध तरीके से दुकान लगा ली है। इसके अलावा टोल प्लाजा से स्कूल तक सड़क पर तमाम वाहन खड़े रहते हैं। बीते दिनों स्कूल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे उसका पैर टूट गया था। वहीं अलग-अलग हुए हादसों में कई लोग घायल हो चुके। स्कूल प्रबंधन ने च...