सिमडेगा, सितम्बर 11 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सीएम बालिका स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में गुरुवार को अभिभावक गोष्ठी का आयोजन हुआ। प्राचार्या किशोरी केरकेटटा की अध्यक्षता में आयोजत गोष्ठी में अभिभावको के साथ स्कूल के शिक्षण व्यवस्था एवं अन्य विषयों पर चर्चा की गई। मौके पर मंच संचालन स्कूल की शिक्षिका नूतन कुमारी के द्वारा किया गया। स्कूल के शिक्षक अनंत कुमार ने शत प्रतिशत उपस्थिति, लर्निंग गैप को कम करने, व्यवसायिक शिक्षा के प्रति जागरुकता लाने, अभिभावक एवं शिक्षकों के बीच समन्वय स्थापित करने, घर में बच्चों के पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल बनाने के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता को विस्तार से बताया गया। प्राचार्या किशोरी केरकेटटा ने कहा कि छात्रों को गुणवतापुर्ण शिक्षा देने के लिए स्कूल के सभी शिक्षक पूरी तत्परता के साथ काम कर रहे है। जिसमें अभिभावको का सहय...