शामली, जुलाई 29 -- क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली के निकट प्राइवेट स्कूल के समीप मुर्गे व पशुओं के अवशेष डाले जाने के बाद दुर्गंध पूर्ण माहौल बना हुआ है। जिससे छात्र-छात्राओं के साथ आसपास रहने वाले लोगों का भी जीना दुश्वार हो गया। मामले को लेकर छात्र-छात्राओं के अभिभावको ने गहरा रोष व्यक्त करते हुए नगर पालिका प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला खेल घसोली रोड पर गोड्स ग्लोरी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल स्थित है। विद्यालय के समीप हाल ही में पशु अवशेष डाले जाने की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में दुर्गंध का माहौल बन गया है। विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र और शिक्षक अत्यधिक परेशान हैं और शारीरिक अस्वस्थता की शिकायतें भी बढ़ने लगी हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद शाद सैफी, अभिवाक किरणपाल ने बताया कि, स्कूल के ठीक पीछे कुछ लोगो...