सहरसा, जुलाई 26 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सभी निजी सहित सरकारी स्कूल की बालिकाओं को एचपीवी टीकाकरण कराना अनिवार्य है। महिलाओं में बढ़ते सर्वाइकल कैंसर को रोकने हेतु 6 अक्टूबर 24 से मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना क्रियान्वित किया जा रहा है। जिसके तहत 9 से 14 वर्ष आयु के सभी बालिकाओं को टीकाकरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस-एचपीवी) टीकाकरण को लेकर शिक्षा विभाग निदेशक ने डीईओ को पत्र भेजकर निजी सहित सभी सरकारी स्कूल के 9 से 12 आयु के बालिकाओं को एचपीवी टीकाकरण से आच्छादिप्त करवाने का निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं में बढ़ते सर्वाइकल कैंसर को रोकने हेतु मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना तहत राज्य के 9 से 14 आयु वर्ग की सभी बालिक...