गंगापार, जुलाई 22 -- उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड क्षेत्र उरुवा अंतर्गत ग्राम पंचायत रामनगर टेसहिया का पूरा स्थित प्राथमिक विद्यालय को सरकार की ओर से बंद किए जाने की संभावित योजना के विरोध में ग्रामीणों और अभिभावकों ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व युवा समाजवादी पार्टी नेता रक्षामंत्री यादव ने किया। उन्होंने सरकार की इस नीति की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि ''गरीब बच्चों की शिक्षा पर कुठाराघात'' किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार को चाहिए कि वह गांवों के स्कूलों को बंद करने की बजाय शिक्षा व्यवस्था को और सशक्त बनाए। बतादें कि उक्त विद्यालय में एक शिक्षक और एक शिक्षिका की तैनाती थी। लेकिन किन्हीं कारणों से शिक्षिका को शहर के एक विद्यालय में संबद्ध कर दिया गया। अब एक शिक्षक के भरोसे कक्षा 1 से 5 तक क...