बिहारशरीफ, अप्रैल 16 -- गौरव से गर्दिश तक 21 : सारे लोकप्रिय हाई स्कूल: स्कूल के विद्यार्थियों ने कई क्षेत्रों में बनायी पहचान, अब पेयजल की भी व्यवस्था नहीं विद्यालय वर्ग कक्ष व शिक्षकों की कमी के साथ मूलभूत सुविधाओं का भी झेल रहा दंश खपरैल कमरों से विद्यालय की हुई थी शुरुआत, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा थी पहचान एक समय में कई विद्यार्थी शिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्रावास में रहकर करते थे शिक्षा ग्रहण फोटो : सारे हाईस्कूल : अस्थावां प्रखंड के सारे प्लस टू लोकप्रिय हाई स्कूल का भवन। अस्थावां, निज संवाददाता। एक जमाना था जब विद्यालय प्रशासन की कड़ी अनुशासिक व्यवस्था व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए इलाके में सारे लोकप्रिय हाई स्कूल चर्चित हुआ करता था। शिक्षकों के मार्गदर्शन में कई विद्यार्थी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल कर देश-दुनिया में अपनी पहचान बना...