बगहा, दिसम्बर 1 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय स्कूल के विकास कोष के राशि से घर बनवाने के मामले में जिले की एक वद्यिालय के प्रधानाध्यापक फंस गए हैं। बेतिया के बेलदारी उर्दू प्राथमिक वद्यिालय के प्रधानाध्यापक मो. जहांगीर से डीपीओ स्थापना ने स्पष्टीकरण की मांग की है। स्पष्टीकरण के लिए जारी किए गए पत्र में उन्होंने कहा कि एलआईसी के समीप जन्नत खान द्वारा अंकित किया गया है कि आपके द्वारा कंपोजिट ग्रांट अथवा वद्यिालय विकास कोष के लिए जितनी भी राशिया वद्यिालय को सरकार के द्वारा दी जाती है। उसे राशि का गबन कर उसका उपभोग अपने निजी कार्य में करते हैं। वद्यिालय के विकास में मिलने वाली राशि से आपका जो चार मंजिला भवन बन रहा है उसका नर्मिाण कराया गया है। सरकार द्वारा वद्यिालय को दी जाने वाली राशि का उपयोग वद्यिालय कोष के लिए नहीं करके उसका गबन कर लिया जा र...