अमरोहा, नवम्बर 20 -- अमरोहा, संवाददाता। एकता पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह बुधवार को उत्साह संग मनाया गया। छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोहा। वक्ताओं एवं अतिथियों ने आयोजन संग प्रतिभागियों की प्रतिभा की प्रशंसा की। आयोजन की शुरुआत कुरान की तिलावत से की गई। मोहम्मद अली आरिफ ने नाते पाक पेश की। मुख्य अतिथि कमर नकवी व इकबाल हैदर ने कहा कि एकता ही हमारे देश की पहचान है। बच्चों की शिक्षा पर जोर देते हुए इसके महत्व की जानकारी दी। प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों को भी सराहा व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं समाजसेवी हाजी मुस्तकीम मंसूरी ने देश की एकता पर विचार रखे। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने डांडिया, राष्ट्रीय गीत, कव्वाली आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिकरा, सरिता, सिद्धी, अनन्या, कनिष्का, चंचल, मनी, अजय, अभिषेक, रा...