बलिया, अप्रैल 14 -- सिकंदरपुर। आरएसएस गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी एकेडमी कठघरा में रविवार की देर शाम वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। शुभारम्भ मां सरस्वती और श्रीगणेश के पूजन से हुआ। प्रबंध निदेशक जय प्रताप सिंह निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अतिथियों ने मेधावियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, विशिष्ट अतिथि बांसडीह विधायक केतकी सिंह के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र, पूर्व राज्यमंत्री उत्पल राय, उपेंद्र तिवारी तथा पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, संजय यादव सहित अन्य अतिथियों को विद्यालय परिवार ने अंगवस्त्र और स्मृति देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य पीसी श्रीवास्तव, आलोक पांडे, भूपेंद्र प्रताप सिंह, नितेश चौरसिया, प्रवी...