आगरा, नवम्बर 22 -- शहर के अमांपुर रोड स्थित दद्दा पब्लिक स्कूल में गुरुवार की शाम वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हुआ। अतिथियों ने कार्यक्रम के शुभारंभ की औपचारिकताएं पूरी कीं। इसके बाद विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर अतिथियों का मन मोह लिया। अतिथियों ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी, भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा, महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पाण्डेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने संगीत, नृत्य, नाटक, योग, विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी, राहुल गुप्ता ने विद्यार्थियों के भविष्य की कामना की। विद्यालय द्वारा किए जा रहे शैक्षिक एवं सांस्कृतिक प्रयासों की...