बेगुसराय, जनवरी 24 -- नावकोठी। माउंट कार्मेल पब्लिक स्कूल, पहसारा-बखरी रोड, पोहोल में प्रथम वर्षोत्सव एवं सरस्वती पूजा समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन चेरियाबरियारपुर के विधायक अभिषेक आनंद ने किया। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य गुलशन कुमार ने किया। मौके पर उपस्थित छात्र नेता शिवम वत्स, कन्हैया कुमार, कुंदन कुमार, राजीव कुमार, रमेश कुमार, महेश कुमार, शिक्षिका बबीता, जूही, शानवी, रूबी, स्नेहा, शबनम, सोनी, आरती थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...