खगडि़या, सितम्बर 7 -- खगड़िया । नगर संवाददाता एरुडिशन ट्री पब्लिक स्कूल, पसराहा में शनिवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में संगीत, नृत्य, अभिनय और वाद-विवाद प्रतियोगिता की आकर्षक प्रस्तुती की गई। बच्चों ने भारत के संविधान की प्रस्तावना के आधार पर क्या भारत सफल लोकतंत्र है? विषय पर प्रभावशाली बहस रखी और निष्कर्ष दिया कि लोकतंत्र की असली ताकत जनता के हाथों में है। इसके साथ ही एकांकियों के माध्यम से बच्चों ने नशामुक्त समाज, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बुजुर्गों का सम्मान और मोबाइल के दुष्प्रभाव जैसे सामाजिक मुद्दों को भी उठाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व निर्णायक के रूप में एनडीआरएफ कमांडेंट अखिलेश कुमार, भारतीय स्टेट बैंक के एजीएम (अहमदाबाद) अरुण कुमार तथा बिहार ग्रामीण बैंक के सेवानिवृत्त महाप्रबंधक अरुण कुमार वर्मा मौजूद रहे। उ...