बिजनौर, नवम्बर 1 -- आधारशिला 'द स्कूल' में सप्तरंग 2025 वार्षिकोत्सव के 7वें संस्करण का रंगारंग समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश शासन एवं सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश अशोक कटारिया विद्यालय के संरक्षक राधेश्याम कर्णवाल भाजपा पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि एवं विवेक विश्वविद्यालय बिजनौर के कुलाधिपति अमित गोयल एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री सतेंद्र विशिष्ट अतिथियों के रूप में शामिल रहे। विद्यालय प्रबंधक विवेक कर्णवाल एवं एकता कर्णवाल द्वारा सभी विशिष्ट अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर एवं बैज लगाकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या अनीता शर्मा ने मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि उपस्थित सम्मानित गणमान्य जन का हार्दिक धन्यवाद प्रेषित किया। गणेश ...