प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 22 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्कूल से लिए निकले दो छात्र लापता हो गए। देरशाम तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मामले में अगवा का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की है। इलाके के मंहगुआ सलेम भदारी निवासी दिनेश वर्मा का बेटा चंदन वर्मा और धधुआ गाजन निवासी कौशलमणि का बेटा सत्यम तिवारी कस्बे के ही एक स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ते हैं। सोमवार शाम दोनों एक साथ स्कूल के लिए घर से निकले, लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंचे तो परिजन खोजबीन करने लगे। काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चला तो दोनों के परिजन कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर छात्रों के अगवा करने का मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...