समस्तीपुर, सितम्बर 12 -- उजियारपुर। अंगारघाट थाना क्षेत्र के एक गांव से तीन छात्राएं के अचानक गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। घटना गुरुवार की बताई गई है। इस सम्बंध में तीनों छात्राएं के परिजनों ने अंगारघाट थाना में आवेदन देकर अपहरण किये जाने की आशंका जताते हुए खोजबीन करने की गुहार लगाई है। वहीं एक साथ तीन छात्राएं के गायब होने से पुलिस महकमा में खलबली मच गई है। उधर एक साथ तीन छात्राओं के गायब होने से पुलिस महकमा में भी खलबली मच गई है। इधर स्कूल के प्रभारी एचएम पंचदेव कुमार ने बताया की तीनों छात्रा गुरुवार को स्कूल आयी ही नहीं थी। परिजनों की ओर से दिये गये आवेदन में कहा गया है कि सभी छात्रा आपस मे मित्रवत रहती थी। तीनो में से दो इंटर व एक दसवीं वर्ग की छात्राएं थी। गुरुवार को तीनों छात्राएं प्रतिदिन की भांति सीमावर्ती गांव स्थित उच्य...