गोरखपुर, नवम्बर 8 -- चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद चिलुआताल क्षेत्र के बरगदवा में किराए के मकान में रह रही एक परिवार की नाबालिग बेटी स्कूल के लिए निकली लेकिन घर नहीं लौटी। परिजनों ने काफी तलाश की पर जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरपुर बुदहट इलाके की एक महिला अपने परिवार सहित बरगदवा में किराए पर रहती हैं। उनकी नाबालिग बेटी इसी इलाके के एक इंटर कॉलेज में पढ़ती है। 17 नवंबर 2025 की सुबह छात्रा रोज की तरह स्कूल के लिए निकली थी लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने स्कूल व आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने चिलुआताल थाना पहुंचकर घटना की लिखित सूचना दी। पुलिस ने लापता होने का मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ता...