अंबेडकर नगर, मई 2 -- इंदईपुर, संवाददाता। बसखारी बाजार से स्कूल के लिए निकली 14 वर्षीय छात्रा को पुलिस ने महज 12 घंटे में अकबरपुर रोडवेज के पास से बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में एक अन्तरजनपदीय आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने शुक्रवार को पत्रकारों से वार्ता में अपहरण की घटना का खुलासा किया। बसखारी बाजार की 14 वर्षीय एक छात्रा बीते 30 अप्रैल को अपनी दो बहनों के साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय बसखारी गई थी। छुट्टी होने के बाद जब छात्रा घर नहीं पहुंची तो परिजन परेशान हो उठे। संभावित जगहों पर खोजबीन के बाद परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने स्कूल वाले रास्ते से लेकर पूरे बसखारी बाजार में दुकानों के सीसी...