बलिया, दिसम्बर 20 -- बैरिया (बलिया)। इलाके के चरजापुर निवासी 16 वर्षीय सूर्यांश पांडेय घर से स्कूल के लिए निकला और संदिग्ध रुप से लापता हो गया। परिजनों ने खोजबीन किया, लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका। पिता संजय पांडेय की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर तलाश कर रही है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि शुक्रवार की सुबह 9.30 बजे मेरा पुत्र घर अपने विद्यालय दिब्याभा इन्टर कालेज, खपड़िया बाबा जाने की बात कहकर गया था। रात तक घर वापस नहीं आया तब हम लोगों ने विद्यालय में पता किए तो जानकारी हुई कि वह स्कूल गया ही नहीं था। इसके बाद हमने अपने उसके सहपाठियों के घर जाकर पता किए तो उसके स्कूल न जाने की बात मालूम हुई। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...