मुंगेर, नवम्बर 23 -- मुंगेर, निज संवाददाता। वासुदेवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नया टोला माधोपुर निवासी मनोज कुमार का 14 वर्षीय पुत्र श्रेयस कुमार लापता हो गया है। शनिवार सुबह 9 वीं का छात्र अपने स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज के लिए घर से निकला था। जो शाम तक वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चलने पर परिजन ने इसकी शिकायत थाना में की। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजन के आवेदन के आलोक में खोजबीन की जा रही है। युवक अपने घर से एटीएम लेकर निकाला था। अनुसंधान के दौरान पता चला है, कि उससे 1200 की निकासी भी की है। पुलिस लापता छात्रा की खोजबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...