अररिया, मार्च 19 -- अररिया, निज संवाददाता अररिया शहर के बस स्टैंड रोड से स्कूल जाने निकली नौवीं क्लास की एक छात्रा को अगवा कर लिये जाने का मामला सामने आया है। गया। इसके बाद से ही छात्रा का कुछ पता नहीं है। घटना सोमवार सुबह की बताई जाती है।अररिया पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घटना को लेकर छात्रा की मां ने नगर थाना में आवेदन देकर अररिया आरएस के राजा, उनका भाई व एक दोस्त ने उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अगवा किये जाने का आरोप लगाया है। बताया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी अररिया-रजोखर मार्ग स्थित एक प्राइवेट स्कूल में नौवीं की छात्रा है। सोमवार की सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। लेकिन सुबह 08:20 बजे वाला बस ड्राइवर जब घर के पास रोड पर स्कूल जाने के लिए आवाज दिया तो बोले कि वह तो स्कूल की पहली बस पकड़ कर चली गयी है। संदेह होने...