बिहारशरीफ, अगस्त 19 -- चंडी थाना क्षेत्र के भसीन बिगहा गांव के पास लगाया जाम भसीन बिगहा स्कूल जाने वाले रास्ते में है कमरभर पानी फोटो : चंडी जाम-चंडी थाना क्षेत्र के एनएच 431 पर सोमवार को भसीन बिगहा गांव के पास सड़क जाम करते छात्र। चंडी, एक संवाददाता। प्रखंड के भसीन बिगहा स्कूल जाने वाले रास्ते में कमरभर पानी जमा हो गया है। छात्रों को स्कूल जाने के लिए पानी में से होकर गुजरना पड़ता है। और कोई रास्ता भी नहीं है। इससे नाराज छात्रों ने सोमवार को एनएच 431, जैतीपुर-हरनौत मार्ग को भसीन बिगहा गांव के पास जाम कर दिया। छात्र रास्ते से पानी निकासी करवाने की मांग कर रहे थे। जाम के कारण राहगीरों व ग्रामीणों में हाथापाई की भी सूचना है। करीब एक घंटे बाद पुलिस ने छात्रों को समझाकर जाम हटवाया। छात्रों ने बताया कि जूते-चप्पल हाथ में लेकर स्कूल जाना पड़ता ...