मधुबनी, जुलाई 31 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। कुल्हड़िया गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय को स्थायी रास्ता के लिए जमीन दान देने की घोषणा से ग्रामीणों, छात्रों और शिक्षकों में खुशी है। विद्यालय तक पहुंचने के लिए विद्यार्थियों और शिक्षकों को पगडंडी से होकर गुजरना पड़ता है। इससे बारिश या आपात स्थिति में काफी परेशानी होती थी। गांव के स्व. किशोर मेहता की पत्नी माधुरी देवी ने स्वेच्छा से जमीन दान देने की घोषणा ग्रामीणों की बैठक में की है। प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर भिंडवार ने भूमि दान के इस कदम के लिए आभार जताया है। दान वाली जमीन के लिए सीओ से एनओसी जारी करने के लिए गुहार लगाई है। तब डीपीओ और डीएम स्तर से स्वीकृति मिलेगी। राज्यपाल के नाम से इस जमीन की रजिस्ट्री होगी। स्थानीय उमेश मेहता, त्रिलोकी मेहता, नीरज, ओम प्रकाश, राजू, कन्हैया सहित कई ग्राम...