बागपत, अप्रैल 29 -- बामनौली के जवाहर इंटर कॉलेज में सोमवार को सम्मान समारोह हुआ। जिसमें यूपी बोर्ड 12वीं में जनपद में दसवां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा रश्मि और कॉलेज की टॉपर्स छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य भरतवीर सिंह तोमर ने बताया कक्षा 12 में छात्रा रश्मि ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 86.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद की टॉप टेन सूची में 10 वां स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा रिया ने 81 प्रतिशत, दीपा और आशीष ने 80 प्रतिशत, दसवीं में अरुण ने 83 प्रतिशत, देव ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉप किया हैं। प्रधानाचार्य ने बताया दसवीं में पंजीकृत 108 ओर 12 वीं में पंजीकृत 194 छात्र छात्राएं अच्छे अंकों के साथ पास हुये। अध्यक्ष मास्टर प्रहलाद सिंह, जगदीश, संजय ,जल सिंह,अनुराधा आदि ने टॉपर्स छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर स...