बोकारो, नवम्बर 25 -- बोकारो, प्रतिनिधि। सिविल सर्जन व जिला शिक्षा पदाधिकारी बोकारो के संयुक्त निर्देशन में सभी बीईईओ, बीपीओ व बीआरपी का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन मंगलवार को सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में किया गया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे। सिविल सर्जन ने कहा कि सभी प्राचार्य अपने स्कूल के मुख्य द्वार के पास तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के दीवार पर लेखन जरूर कराएं। जिला परामर्शी मो असलम ने राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम में वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किशोरों व युवाओं को तम्बाकू के लत से बचाने व शैक्षणिक संस्थान को तम्बाकू मुक्त बनाए जाने के उद्देश्य से जारी गाइडलाइन के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रतिभागियों को बताया गया कि इस वित्तीय ...