बाराबंकी, सितम्बर 16 -- कोठी। क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय छतौरा विद्यालय प्रबंध समिति ने खंड शिक्षा अधिकारी सिद्धौर को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष मरजीना बानो का कहना है कि सरकार की स्वच्छता को साकार करने के लिए लगातार प्रयासरत है। मगर कुछ ग्रामीण स्कूल के गेट के सामने मार्ग के दोनों ओर गोबर व कूड़ा डाल कर ढेर लगा रहे हैं। स्कूल प्रशासन ने कई बार इस गंदगी को हटाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण लगातार कूड़ा डाल रहे। इस कारण कक्षाओं में बदबू आ रही है। बच्चों को मिड-डे मील खाने में परेशानी हो रही है। इसके अलावा मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। अध्यक्ष मरजीना बानो ने बीडीओ सिद्धौर प्रमोद कुमार उपाध्याय को पत्र लिखा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...