मुजफ्फर नगर, अगस्त 25 -- खतौली। लाल दयाल पब्लिक स्कूल के मालिक पर हुए जानलेवा हमले में दर्ज हुए केस के 90 दिन बाद पुलिस में चार्जसीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। हमले में स्कूल की प्रधानाचार्य समेत नौ लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज किया था जिसमें से पांच आरोपी जेल चले गए थे जबकि चार में गिरफ्तारी पर स्टे ले लिया था। गत 19 मई को लाल दयाल पब्लिक स्कूल के मालिक राजवीर सिंह वर्मा पर उन्हीं के स्टाफ ने कार्यालय में घुसकर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना के बाद दी गई तहरीर पर पुलिस ने स्कूल की प्रधानाचार्य ममता दत्त शर्मा समेत नौ लोगों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो स्कूल के मालिक ने डीजीपी से पुलिस की कार्यशाली पर सवाल उठाते हुए शिकायत की। पुलिस अफसर पर दबाव बढा तो आरो...