वार्ता, सितम्बर 10 -- यूपी के प्रयागराज से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां यमुना नगर इलाके में बुधवार को कॉलेज के अंदर ही 12वीं कक्षा के एक छात्र की चाकू मार कर हत्या कर दी गई। इस घटना से स्कूल में दहशत मच गई। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। साथ ही आरोपियों की तलाश में जुट गई। पुलिस के मुताबिक अवनीश पांडेय इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज का छात्र था और कुछ दिन पहले उसका कालेज के ही दूसरे छात्रों से विवाद हो गया था। आज सुबह दोनों के बीच फिर कहासुनी हुई थी। अवनीश जब कालेज में क्लास खत्म कर बाहर सीढ़ियों से उतरने लगा कि पहले से घात लगाए दूसरे छात्रों ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। चाकू सीधा अवनीश की गर्दन पर लगा। घटना के बाद पूरे कालेज में हड़कंप मच गया। घायल छात्र को ...