मधुबनी, अप्रैल 20 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। बाबूबरही प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत घंगौर हाईस्कूल और मिडिल स्कूल के संयुक्त खेल मैदान को बर्बाद किया जा रहा है। जबकि करीब दो बिगहा से अधिक भू भाग की रकवा वाले मैदान में क्रिकेट और फुटबाल का आयोजन एक साथ हो चुके हैं। वहीं पिछले कई सालों से लगातार क्रिकेट फैंसी मैच का आयोजन होते आ रहा है। भारत स्काउट गाइड की जिलास्तरीय और अनुमंडल स्तरीय ट्रेनिंग का आयोजन होते आ रहा है। लेकिन जबसे मैदान में वाकिंग पीट के साथ बास्केट बॉल, बैडमिंटन और वॉलीबाल के कोर्ट बनाए जाने लगे हैं तबसे स्थानीय आसपास इलाके भर के खिलाड़ियों में मायूसी छा गई है। रमन, मुरारी, मदन मोहन, मुरली, विश्वजीत आदि ने बताया कि इस मैदान में योजना कार्य को आखिर किसने अनुमति दी। मनरेगा योजना से खेल मैदान के कार्य वास्ते मिडिल स्कूल के पास खुद की ज...