लखनऊ, मई 8 -- रायबरेली रोड साउथ सिटी स्थित एक नामचीन कॉलेज के बाहर पुरानी रंजिश में कुछ छात्रों और बाहरी युवकों ने बुधवार दोपहर इंटर के छात्र सय्यद यासिर को रोका। गाली-गलौज के बाद उस पर हमला बोल दिया। लात-घूसों से जमकर पीटा, कार में डालकर अपरहण का प्रयास किया। हमले में गिरने से छात्र का पैर फ्रैक्चर हो गया। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग दौड़े तो हमलावर भाग निकले। घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस सीसी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान और तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक यासिर तेलीबाग रमजान नगर के रहने वाले हैं। उनके पिता अतीक उर रहमान व्यवसायी हैं। उन्होंने बताया कि बेटा दोपहर पौने दो बजे स्कूल से छुट्टी के बाद बाहर निकला। इस बीच बाहर एकाएक उसके कार सवार सहपाठी निमेष सोनकर, हरदीप सिंह और कुछ अन्य लड़कों ने पकड़कर खींचा, गाली-गलौज करने ...