गाज़ियाबाद, फरवरी 20 -- गाजियाबाद। सिहानी गेट थानाक्षेत्र में चोरों ने स्कूल के बाहर खड़े चार वाहनों से छात्रों के दस मोबाइल चोरी कर लिए। छात्र अपने वाहन लेकर बोर्ड परीक्षा देने आए थे। परीक्षा के बाद वाहनों से मोबाइल गायब देख सिहानी गेट थाने में शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि चोरों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। डासना गेट के सुक्खीमल मोहल्ला निवासी अभिषेक कुमार का कहना है कि वह 12वीं कक्षा का छात्र है। 17 फरवरी को वह बोर्ड परीक्षा देने के लिए लोहिया नगर स्थित डीपीएसजी स्कूल गए थे। बच्चों के बैग को स्कूल के अंदर ले जाने की इजाजत नहीं थी, लिहाजा उसने अपना बैग दोस्त की स्कूटी में रख दिया। बैग में मोबाइल तथा कुछ रूपये थे। अभिषेक कुमार के मुताबिक परीक्षा के बाद वह और दोस्त बाहर आया तो स्कूटी में र...