गाज़ियाबाद, अगस्त 19 -- ट्रांस हिंडन। वसुंधरा सेक्टर 14 में जैपुरिया स्कूल के बाहर सुबह और दोपहर को स्कूल की छुट्टी के वक्त लगने वाले जाम से लोग परेशान हो रहे हैं। इससे निजात दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने एडीसीपी यातायात सच्चिदानंद से मिलकर ज्ञापन दिया है। संगठन के जिलाध्यक्ष प्रीतम लाल का कहना है कि स्कूल के समय सुबह और छुट्टी होने के वक्त स्कूल के बाहर आधे से एक घंटे तक जाम की स्थिति रहती है। यह वसुंधरा का प्रमुख मार्ग है और यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है। स्कूल से सड़क तक कई कार व बसें खड़ी हो जाती हैं। इस दौरान एक वाहन के निकलने की भी जगह नहीं होती। ज्ञापन में इस इलाके को नो-पार्किंग जोन घोषित करने की मांग की गई है। साथ ही यातायात पुलिसकर्मियों को भी तैनात किए जाने की बात कही गई है। इस दौ...