संवाददाता, सितम्बर 2 -- यूपी के कुशीनगर में स्कूल जाने वाली छात्राओं के साथ छेड़खानी और विरोध करने पर दबंगई दिखाने वाले दो शोहदों के साथ रविवार की रात पुलिस का एनकाउंटर हुआ था। इस मुठभेड़ में शोहदों के पैर में गोली लगी थी। छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटना का संज्ञान खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया था और अब कुशीनगर पुलिस पूरी तरह ऐक्शन मोड में आ गई है। पुलिस ने सोमवार को पूरे जिले में ताबड़तोड़ अभियान चलाया। 'ऑपरेशन मजनू' के तहत छेड़खानी करने वाले कुल 124 शोहदों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस की घेराबंदी में जमीन पर बैठे शोहदे कान पकड़े माफी मांगते नजर आए। वे यही कहते रहे कि 'अब नहीं करेंगे साहब'। कुशीनगर के एसपी संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि जिले में विशेष अभियान 'ऑपरेशन मजनू' चलाया गया है। इस अभियान के तहत स्कूल, कॉलेज, ...