नोएडा, दिसम्बर 17 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जेवर कोतवाली क्षेत्र के थोरा गांव स्थित स्कूल में पढ़ने वाले सातवीं कक्षा के छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि कक्षा में साथ पढ़ने वाले दो छात्रों ने घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद से छात्र सदमे में है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। मूलरूप से दस्तमपुर गांव के रहने वाले मांगेराम ने पुलिस से शिकायत की कि उनका बेटा थोरा गांव के एक स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ता है। वह 10 दिसंबर को घर से स्कूल के लिए गया था। स्कूल से वापस लौटते समय रास्ते में उसकी कक्षा में पढ़ने वाले दो छात्रों ने उसे बुरी तरह पीटा। उसके साथ गंदी बात की। घटना के बाद से छात्र काफी डरा हुआ है। आरोपी छात्रों ने धमकी दी कि घर किसी को बताया तो बुरा हाल होगा। आरोप है कि इस घटना के ...