बगहा, अक्टूबर 23 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रजेश कुमार के मार्गदर्शन में जिले के आधा दर्जन विद्यालयों में एक दीया विधिक सेवा के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दीपावली एवं छठ पूजा के अवसर पर एक दिया विधिक सेवा के नाम कार्यक्रम के तहत जिले के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के शिक्षक और छात्र-छात्राओं द्वारा दीया जलाया गया। नगर के केदार पांडे उच्च विद्यालय ,राज्य संपोषित कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोहरा जोगापट्टी ,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीताहा बैरिया ,कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पकनाहा बैरिया, संत माइकल स्कूल, क्रिश्चियन क्वार्टर बेतिया, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्...