हापुड़, अगस्त 13 -- नगर के एक सिनेमा हॉल में मंगलवार को अर्वाचीन इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों ने महावतार नरसिम्हा फिल्म देखी। जिसके बाद बच्चे खुशी से झूम उठे और उनको भारतीय पौराणिक कथाओं और नैतिक मूल्यों से परिचित कराया गया। प्रधानाचार्या पूजा वर्मा ने कहा कि फिल्म महावतार नरसिम्हा भगवान विष्णु के चौथे अवतार पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे भगवान नरसिम्हा ने अपने भक्त प्रहलाद की रक्षा के लिए हिरण्यकश्यप का वध किया था। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में बच्चों को अपनी जड़ों से जोड़ना बहुत महत्वपूर्ण है। इस तरह की फिल्में न केवल उनका मनोरंजन करती हैं, बल्कि उन्हें हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और नैतिक मूल्यों से भी अवगत कराती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...