बहराइच, मई 12 -- दरिसिया,संवाददाता। सरकारी सिस्टम की लापरवाही स्कूली बच्चों पर भारी पड़ रही है। शिद्त की गर्मी में भी हैंडपम्प नहीं ठीक कराए गए और न ही पानी सप्लाई ठीक की गई। पानी पीने के लिए बच्चो को घर की ओर भागना पड़ रहा है। प्राथमिक विद्यालय में समर सेबुल लगा है। टंकी भी स्थापित है। लेकिन बच्चों के पानी पीने की टोटियां बाहर नहीं लगाई गई हैं। रिसिया कस्बे के वार्ड देवीपूरा में स्थित प्राथमिक विद्यालय रिसिया प्रथम का बीते डेढ़ साल से नगर पंचायत रिसिया के द्वारा कायाकल्प कराया जा रहा है। तीन कमरे एक बरामदा और एक किचन की मरम्मत और रंग रोगन में डेढ़ साल बीत गए। काया कल्प कार्य में शौचालय के साथ स्वच्छ पीने के पानी की भी व्यवस्था करनी थी,लेकिन ठेकेदार की मनमानी और घटिया कार्य ने अव्यवस्था पैदा कर दी है। और गंदगी ही गंदगी फैली हुई है। अब गर्...