मोतिहारी, मई 20 -- अरेराज, निसं। मानसून आने के पूर्व ही बारिश होने से जलजमाव की समस्या के संकेत मिलने लगे हैं। अगर समय पूर्व तैयारी नहीं की गई तो स्कूलों में इस बार फिर बरसात के दिनों में छात्रों को पठन पाठन करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कई जर्जर स्कूल भवन के छत के टपकने,रास्ता व स्कूल परिसर में जलजमाव की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है। स्कूल आने वाली पगडंडी व कच्ची सड़क पर भी जलजमाव व जलनिकासी की समस्या से बच्चों को परेशानी हो सकती है। अरेराज प्रखण्ड अंतर्गत संचालित 122 सरकारी वद्यिालयों में लगभग दो दर्जन वैसे वद्यिालय हैं जो जर्जर भवन,सड़क,चहारदीवारी आदि की समस्या से जुझ रहा है। गोविंदगंज थाना के समीप स्थित राजकीय प्राथमिक वद्यिालय सलहा का भवन एक बड़े तालाब के पश्चिमी तट पर स्थित है। सलहा गांव के इस तालाब में सालों भर पानी भरा ...