बहराइच, फरवरी 22 -- प्रधान ने डीएम को भेजी शिकायती पत्र, दुकान हटाने की मांग ग्रामीणों का आरोप, मुख्य रास्ते पर हर समय जमा रहते हैं शराबी बहराइच, संवाददाता। तेजवापुर ब्लाक के हेमरिया टिकोरा में स्थित पूर्व प्राथमिक के निकट देशी शराब की दुकान संचालित है। ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने दुकान हटाने को लेकर शनिवार को जमकर प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधान ने कहा कि स्कूल जाने वाले बच्चों को समस्या हो रही है। दुकान न हटाने पर आंदोलन शुरू करने की ग्रामीणों ने चेतावनी भी दी है। हेमरिया प्रधान राम छबीले यादव ने जिलाधिकारी को लिखित पत्र में बताया कि होटल के सामने रास्ते पर देशी शराब की दुकान संचालित है। शराब दुकान के पास ही प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय, प्राइवेट स्कूल व हनुमान मंदिर स्थापित है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के निकट देशी शराब की...