औरैया, नवम्बर 2 -- फोटो: 2 रोते विलखते परिजन। याकूबपुर, संवाददाता। चौकी क्षेत्र के औरों गांव में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब प्राथमिक विद्यालय के पीछे एक पेड़ से युवक का शव लटका मिला। ग्रामीणों ने फंदे पर लटके शव को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। मृतक की पहचान सरसई भड़ा जनपद कन्नौज निवासी 18 वर्षीय अर्जुन पुत्र प्रीतम के रूप में हुई है। अर्जुन अपने तीन भाइयों में मंझला था और करीब दो साल से औरैया के बेला थाना क्षेत्र के मढ़ादासपुर गांव में एक आटा चक्की पर काम करता था। परिजनों के मुताबिक, वह शनिवार रात तक काम पर ही था। रविवार सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर निकले तो उन्होंने प्राथमिक स्कूल के पीछे पेड़ पर लटकता शव देखा और आनन-फानन पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बेला थाना प्रभारी गंगा दास गौतम पुलिस टीम के साथ...