बिहारशरीफ, नवम्बर 23 -- स्कूल के पास शराब बिक्री का अवैध धंधा जारी शराब चुलाने व धंधेबाज का वीडियो हुआ वायरल हिलसा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव का मामला 3 साल पहले भी स्कूल परिसर में मिली थी अर्धनिर्मित शराब फोटो : हिलसा01-हिलसा में वायरल वीडियो में दिख रहा शराब चुलाई का काम। हिलसा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें शराब चुलाई व धंधेबाज की तस्वीर दिख रही है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। हालांकि, ग्रामीणों का दावा है कि यह वीडियो प्रखंड के धर्मपुर प्राथमिक स्कूल के पास का है। तीन साल पहले भी स्कूल परिसर की जमीन खोदकर सैकड़ों लीटर अर्धनिर्मित शराब बरामद की गयी थी। वायरल वीडियो में भट्ठी में सुलग रही आग और टपकती शराब की बूंदों के साथ कारोबारी अपना नाम बड़ी शान से बता रहा है। कह रहा है कि सर्फ...