भभुआ, मार्च 6 -- मोहल्ले के लोगों को उपयोग करने के लिए नगर परिषद की ओर से विद्यालय के पास रखा गया है पांच सीट वाला शौचालय शौचालय की चार सीट हो चुकी है जाम, एक सीट के कमरे में लटक रहा ताला नगर परिषद की ओर से नियमित देखरेख नहीं करने से बदहाल हो गया शौचालय (बोले भभुआ) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर के मनु के तालाब के पास नगर परिषद द्वारा मुहल्ले के लोगों की सुविधा के लिए पांच सीट वाला लोहे का शौचालय रखा गया है। शौचालय की नियमित देखरेख नहीं होने से इसकी चार सीट पूरी तरह जाम हो गयी है, जबकि एक सीट के कक्ष में ताला बंद है। जिस जगह पर शौचालय रखा गया है, वहीं पर सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय कार्यक्रम के तहत नगर परिषद ने नल-जल योजना की बोरिंग कराई है। शौचालय में उपयोग करने के लिए यहां पानी की अच्छी व्यवस्था है। शौचालय की चार सीट जाम हो जाने एवं एक म...