अल्मोड़ा, जुलाई 15 -- झड़गांव में स्कूल के पास बाघ की धमक से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। बच्चों को स्कूल जाने में डर सता रहा है। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर पिंजरा लगाने की मांग की है। सल्ट के झड़गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कहा कि बीते दिनों सुबह पांच बजे झड़गांव स्कूल के पास मोड़ पर वाहन चालकों को बाघ दिखाई दिया था। उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी थी। उनका कहना है कि बाघ दिखने की सूचना मिलने से बिष्ट नाखली व नौकुड़ा के लोगों में दहशत व्याप्त है। महिलाओं को मवेशियों के लिए खेतों से घास लाने में भी डर सता रहा है। वहीं, स्कूल के पास ही बाघ दिखने से बच्चे भी डर के साए में स्कूल जा रहे हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप वन विभाग को क्षेत्र में पिंजरा लगाने के निर्देश देने की मांग की। ताकि ग्रामीणों व बच्च...