चतरा, अगस्त 4 -- चतरा, प्रतिनिधि। शहर के दीभा मुहल्ला स्थित इंदुमतिटिबड़ेवाल स्कूल के गेट के समीप मुख्य सड़क में एक गड्ढा जानलेवा साबित हो रहा है। इस स्कूल में सैंकड़ों बच्चे प्रत्येक दिन पढ़ने आते हैं, जो खतरे से खाली नहीं है। इस गड्ढे के गारण आये दिन कोई न कोई दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो रहे हैं। गड्ढे के कारण जो पानी पाइप डाला गया है वह उपर हो गया है। छोटी-बड़ी वाहन को गुजरने में काफी दिक्कत होती है। पाईप में स्लीप कर वाहन सवार गिर जाता है। मुहल्लेवासियों का कहना है कि यहां कोई ऐसा दिन नहीं है जब दुर्घटना नहीं होती है। मुहल्ले के लोगों ने बताया कि छठ पूजा के समय नाली का पानी तलाब में जा रहा था, इसीलिए इस रोड को काट कर नाली का पानी निकालने के लिये उसमें गढ़े कर पाइप लगाया था। लेकिन इन दिनों लगातार हो रही बारिश के कारण मिट्टी कटाव होने से पाईप...