फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 6 -- कायमगंज, संवाददाता क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुबेरपुर में एक बड़ा हादसा टल गया। स्कूल की बाउंड्रीवॉल अचानक भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि यह घटना रात के समय हुई, वरना किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था। जानकारी के अनुसार, विद्यालय के पास एक ग्रामीण ने जमीन खरीदी थी, जहां उसने गोदाम निर्माण के लिए नींव खुदवाई थी। नींव खोदने के दौरान वहां बड़े-बड़े गड्ढे बन गए, जिन्हें भरवाया नहीं गया। बरसात के मौसम में इन गड्ढों में पानी भर गया, जो धीरे-धीरे स्कूल की बाउंड्री की ओर रिसता रहा। इसी रिसाव के कारण मंगलवार की रात बाउंड्रीवॉल कमजोर होकर अचानक गिर पड़ी। सुबह जब ग्रामीणों ने यह नजारा देखा तो सभी हैरान रह गए। घटना की सूचना मिलते ही प्रधानाध्यापक वसीमुद्दीन ख़ाँ मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि बाउंड...