संतकबीरनगर, फरवरी 23 -- पौली, हिन्दुस्तान संवाद। शिक्षा क्षेत्र पौली स्थित कम्पोजिट विद्यालय गोविन्द गंज के पास कूड़ा डालने की समस्या ने स्थानीय निवासियों में आक्रोश है। इस समस्या ने विद्यालय में पढ़ने वाले के बच्चों और नजदीक रहने वाले परिवारों में स्वास्थ्य की समस्या पैदा कर दिया है। कूड़े के ढेर से निकलने वाली बदबू और उससे फैलने वाले मच्छरों के कारण बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। बच्चों के अभिभावकों ने जिम्मेदार अधिकारियों से कूड़ा डालने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए विद्यालय परिसर के पास साफ-सफाई कराने की मांग की है। अभिभावक फूलचन्द्र, रामफेर,कांशीराम ,हरिश्चन्द्र, राजाराम व समाज सेवी कार्यकर्ता तौहिद अहमद आदि का कहना है सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायतों में लाखों रुपए खर्च कर गांव के बाहर कूड़ा डंप करने की व्यवस्था के बाद भी...