गढ़वा, मार्च 11 -- कांडी। बीडीओ राकेश सहाय ने सोमवार को प्राथमिक विद्यालय शिवरी का औचक निरीक्षण किए। जांच के क्रम में सहायक अध्यापक सुदीप पाल उपस्थित थे। नामांकित 90 बच्चों में 70 बच्चे उपस्थित थे। बीडीओ ने मध्याह्न भोजन की जांच के क्रम में मेनू के अनुसार चावल, दाल, सब्जी व अंडा पाया। बीडीओ ने कहा कि इस स्कूल में उत्कृष्ट नमूना देखने को मिला। उन्होंने प्रखंड के सभी स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना को इसी मानदंड के अनुसार संचालित किए जाने की जरूरत बताया। बीडीओ ने सभी स्कूल संचालकों से अपील करते हुए कहा है कि बच्चों की हक से कोई समझौता नहीं करें। जांच में पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...