शामली, मई 2 -- उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की पदाधिकारी महिलाओं ने डीएम कार्यालय में पत्र देकर जिले के समस्त परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण करने वाले अधिकारियों को पहचान पत्र प्रदान कराने की मांग की। ताकि स्कूलों में फर्जी अधिकारी बनकर घूम रहे ठगों से शिक्षक सावधान रह सके। जिला संयोजिका पूनम तोमर, सह संयोजिका शाइस्ता प्रवीन, नीरू नैन दिए ज्ञापन में कहा कि विकास क्षेत्र-थानाभवन के कुछ विद्यालयों द्वारा जिला समन्वयक एमडीएम जितेन्द्र कुमार को फोन कर अवगत कराया गया है कि रविकांत दीक्षित नामक एक व्यक्ति विद्यालय में आकर निरीक्षण कर रहें हैं। विद्यालय की रसोई में जाकर एमडीएम एवं अन्य व्यवस्थाएं चैक की गई। उक्त व्यक्ति खुद को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयक द्वारा विद्यालय के चैंकिंग के लिए नामित होना बता रहा है। इसके जिला समन्वयक ज...